कैंथली में शरारती तत्वों ने जलाई गौशाला, लाखों का नुकसान

चुराह : जिला चम्बा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोहाल के कैंथली गाँव में शरारती तत्वों ने लगाई गौशाला को आग लाखों की सम्पदा जलकर हुई राख। ग्राम पंचायत कोहाल के कैंथली गांव में बीती रात को एक गौशाला जलकर राख हो गई। गौशाला में रखा हुआ लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार से सम्बन्ध रखने वाले रफीक मुहम्मद पुत्र श्री लाल दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब उनकी धर्म पत्नी लाम्बी बेगम भैंस से दूध निकालने गौशाला की तरफ़ जा रही थी तब अचानक रफीक मुहम्मद के भाई फारुख मुहम्मद का फोन आया और कहा कि आपकी गौशाला में आग लगी है। यह सूचना मिलते ही उक्त परिवार के सभी सदस्य व गांव वासी गौशाला में पहुंचे जहां आग लगी हुई थी और सामान जलकर राख हो गया था। रफीक मोहम्मद ने इस सारे मामले की जानकारी ग्राम पंचायत कोहाल के उपप्रधान को दी। मौके पर पहुंचे उप प्रधान ने अपनी मौका रिपोर्ट तैयार की। मौका रिपोर्ट तैयार करते समय रफीक मोहम्मद ने कहा कि गांव में एक शरारती तत्व है जिसका नाम मौसम दिन पुत्र याकूब मोहम्मद है। यह एक ऐसा शरारती तत्व है जो पिछले कई सालों से रफीक मोहम्मद के परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। वह कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुका है ऐसे में रफीक मोहम्मद ने अपनी रिपोर्ट पुलिस चौकी नकरोड के समक्ष भी रखी। पुलिस चौकी नकरोड को मामले की जानकारी मिल गई है हालांकि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की आगामी कार्यवाही को अंजाम देगी। रफीक मोहम्मद में पुलिस टीम से विनम्र अपील की है कि इस शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए मुझे पूरा शक है कि इसी व्यक्ति ने मेरी गौशाला को आग लगाई है।