मिस हिमाचल प्रिंसेस: फाइनल राउंड में पहुंचीं शिमला की 14 युवतियां

मिस हिमाचल प्रिंसेस के ऑडिशन में परफॉरमेंस के आधार पर फाइनल राउंड के लिए 14 युवतियों का चयन किया गया। ग्रैंड फिनाले 14 अक्तूबर को गेयटी थियेटर में होगा।

शिमला में मिस हिमाचल प्रिंसेस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन में भाग लेतीं प्रतिभागी।
शिमला में मिस हिमाचल प्रिंसेस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन में भाग लेतीं प्रतिभागी।

अमर उजाला और गोयल मोटर्स की ओर से आयोजित मिस हिमाचल प्रिंसेस इवेंट के तहत शिमला के होटल ईस्ट बार्न में शनिवार को शिमला की युवतियों के लिए ऑडिशन हुए। इस मौके पर सेवानिवृत्त आईएएस पूर्णिमा चौहान, एनआईएफडी के निदेशक सतपाल, बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सागर कक्ककड़ और फैशन डिजाइनर रजनीश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निर्णायकों ने प्रतिभागियों का आत्मविश्वास और सामान्य ज्ञान परखने के लिए  सवाल भी पूछे।

परफॉरमेंस के आधार पर फाइनल राउंड के लिए 14 युवतियों का चयन किया गया। ग्रैंड फिनाले 14 अक्तूबर को गेयटी थियेटर में होगा। इसमें फेमिना मिस ग्रेंड इंडिया 2016 पंखुरी गिडवानी बतौर मुख्य निर्णायक विजेता को नवाजेंगी। ऑडिशन में चयनित होने वाली प्रदेशभर की 20 युवितयां फाइनल राउंड में प्रतिभागी बनेंगी। 14 युवतियां शिमला से चयनित की गई हैं, जबकि 6 युवतियां प्रदेश के अन्य जिलों से चयनित हुई हैं।

चयनित प्रतिभागियों को संवारने, व्यक्तित्व निखारने और रैंप वॉक का 10 से 13 अक्तूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें बॉलीवुड के जानेमाने पेशेवर कोरियोग्राफर प्रशिक्षण देंगे। एनआईएफ डी के फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए खास परिधान पहनकर चयनित प्रतिभागी रैंप पर उतरेंगी। पहले राउंड में वेडिंग आउटफिट, दूसरे राउंड में इंडो वेस्टर्न, तीसरे राउंड में वेस्टर्न और फाइनल राउंड गाउन आउटफिट का होगा।

फाइनल राउंड के लिए इनका हुआ चयन
स्वाति नेगी, अदिति, तान्या तोमर, सना सरदाना, सिमरन ठाकुर, रोजी राशिद, सुनामी मेहेईक, अनमोल शर्मा, शेफुल डोगरा, पूजा नेगी, कनिष्का शर्मा, मनीषा शर्मा, प्रांजल रेटका और श्रुति।