Mission Majnu का टीजर जीत रहा दिल, पाकिस्तान तीसरी बार भारत से हारा था और रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनू’ की टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें कहा जा रहा है- 1971 में पाकिस्तान इंडिया से तीसरी बार जंग हार चुका था। रस्सी जल गई थी लेकिन बल नहीं गया था। इंडिया पर धाक जमाने का पाकिस्तान के पास एक ही रास्ता था, इंडिया पर न्यूक्लियर अटैक।

Mission Majnu teaser out
मिशन मजनू का टीजर आउट

ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ की टीजर रिलीज हुआ है। हालांकि, कहा जा रहा था कि यह फिल्म रश्मिका मंदाना की हिन्दी डेब्यू फिल्म होगी, लेकिन ‘गुडबाय’ पहले रिलीज हो गई। इस फिल्म ‘मिशन मजनू’ के टीजर की शुरुआत साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान वॉर की झलकियों से होती है कि किस तरह से पाकिस्तान भारत से बदला लेने के लिए न्यूक्लियर अटैक की प्लानिंग कर रहा था। लेकिन उन्हें इंडिया के रॉ एजेंट्स के पावर का पता ही नहीं था।

रश्मिका पाकिस्तानी लड़की की भूमिका में

इसके बाद Mission Majnu टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा की हीरो वाली एंट्री होती है, जो ट्रेन से जम्प करते हैं। वह देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस ट्रेलर में रश्मिका मंदाना भी दुल्हन के रूप में अपनी झलक दिखाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में रश्मिका पाकिस्तानी लड़की की भूमिका में हैं।

पाकिस्तान इंडिया से तीसरी बार जंग हार चुका था, रस्सी जल गई थी लेकिन बल नहीं गया

टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड से भारत-पाकिस्तान के उस दौर की कहानी सुनाई जा रही है, ‘1971 में पाकिस्तान इंडिया से तीसरी बार जंग हार चुका था। रस्सी जल गई थी लेकिन बल नहीं गया था। इंडिया पर धाक जमाने का पाकिस्तान के पास एक ही रास्ता था, इंडिया पर न्यूक्लियर अटैक, लेकिन उन्हों रॉ की काबिलित का अंदाजा नहीं था। यह कहानी एक ऐसे जांबाज की है जिसका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं है।’

फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है

पाकिस्तानी अधिकारी आपस में बात करते हैं कि अब इंडिया को जवाब देने का वक्त आ गया है। इसके बाद सिद्धार्थ कहते नजर आ रहे हैं- मैं हिन्दुस्तान के लिए कुछ भी कर सकता हूं। वह कहते हैं- मेरे काम करने का तरीका अलग है। बता दें कि यह फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।