Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन इन दिनों भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। जॉनसन इंडिया कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और वह मैच खेलने के लिए लखनऊ के एक होटल में रुके हैं जहां उनके रूम से एक खतरनाक सांप निकला है।
नई दिल्ली: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली ऐसी तस्वीर शेयर की है। जॉनसन लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है। ऐसे में जॉनसन शहर के एक होटल में रुके हैं, जहां उनके रूम से सांप निकलने की घटना सामने आई है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने दो इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘किसी को पता है यह कौन सा सांप है ? मेरे कमरे के दरवाजे पर लटका हुआ है।’ दूसरे पोस्ट में जॉनसन ने लिखा, ‘इस सांप के मुंह की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी नहीं पता है कि वास्तव में यह कौन सा सांप है। भारत में लखनऊ आना अब तक दिलचस्प रहा है।’
बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग में कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें मिचेल जॉनसन इंडिया कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को एक बार आउट कर चुके हैं।
मिचेल जॉनसन के रिकॉर्ड्स
मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रह चुके हैं। वह आखिरी बार साल 2015 में अपने नेशनल टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट, जबकि 153 वनडे इंटरनेशनल और 30 टी-20 इंटरनेशनल में क्रमश: 239 और 38 विकेट चटकाए हैं। जॉनसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।
टी20 विश्व कप के लिए जॉनसन ने दी थी टीम इंडिया को सलाह
मिचेल जॉनसन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर कहा था कि वह चार गेंदबाजों के साथ टूर्नामेंट में एक बड़ा दांव खेलने जा रही है। जॉनसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिच पर टीम इंडिया के लिए चार गेंदबाजों का कॉम्बिनेशनल कुछ खास नहीं है। उन्हें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहिए था।