Mizoram CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, आलोचना के बाद मुख्यमंत्री ने मांगी माफी

पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक रूप से अपना दबदबा दिखाते हुए लोगों को मारने और गालियां देने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही दबदबा दिखाया मिजोरम के मुख्यमंत्री की बेटी ने. CM की बेटी ने अपने रुतबे के दम पर नियम कानून को ताक रखते हुए एक डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके CM ने अपनी बेटी के किये के लिए माफी मांगी है.

CM की बेटी ने डॉक्टर को जड़ा थप्पड़

Mizoram CM ZoramthangaTwitter

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा की बेटी द्वारा एक डॉक्टर के साथ मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार को मुख्यमंत्री की बेटी Milari Chhangte राज्य की राजधानी आइजोल के एक क्लिनिक के त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि वह कथित तौर पर उस समय परेशान थीं और चाहती थीं कि डॉक्टर बिना अपॉइंटमेंट के उनसे मिलें लेकिन डॉक्टर ने बिना अपॉइंटमेंट उनसे मिलने से मना कर दिया. डॉक्टर ने मुख्यमंत्री की बेटी से कहा कि क्लिनिक में परामर्श के लिए आने से पहले उन्हें अपॉइंटमेंट लेना होगा.

डॉक्टर ने मिलने से किया था इनकार

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि डॉक्टर द्वारा मिलने से इनकार करने पर नाराज मिलारी ने डॉक्टर के ऊपर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ और उसके बाद वायरल हो गया. इस वीडियो में मिलारी छंगटे को डॉक्टर के पास जाते हुए और उनके चेहरे पर थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें पकड़ते नजर आ रहे हैं.

इस घटना के कुछ समय बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मुख्यमंत्री और उनके परिवार के के लिए आलोचना का विषय बन गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मिजोरम के सदस्यों द्वारा डॉक्टर पर हमले की घटना को लेकर विरोध जताया गया. राज्य के डॉक्टरों ने अपने कार्यस्थलों पर काले बैज पहन कर विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद वायरल वीडियो पर विरोध और विवाद बढ़ता देख मिजोरम के सीएम ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली.

CM ने मांगी माफी

घटना के तीन दिन बाद बीते शनिवार 20 अगस्त को सीएम जोरमथांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सार्वजनिक माफीनामा साझा किया. इस माफी पत्र ने उन्होंने और उनकी पत्नी ने लिखा कि, उनके पूरे परिवार के पास डॉक्टर के प्रति उनकी बेटी के व्यवहार के बचाव में ‘कुछ नहीं कहना’ है और उन्होंने उस डॉक्टर से माफी मांगी है, जिस पर उनकी बेटी ने हाथ उठाया था. पत्र में उन्होंने कहा कि, वह किसी भी तरह से अपनी बेटी के आचरण को सही नहीं ठहराएंगे.