विधायक अनिल शर्मा ने मंच से सीएम जयराम को दिया नए युग के शुरूआत का निमंत्रण

विधायक अनिल शर्मा ने मंच से सीएम जयराम को दिया नए युग के शुरूआत का निमंत्रण

(सचिन शर्मा)-सीएम जयराम ठाकुर और विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के बीच बीते तीन वर्षों से चल रही तल्खी को चुनावों से ठीक पहले विराम मिलता नजर आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण जयराम ठाकुर के सदर विधानसभा क्षेत्र की तुंगल घाटी के कोटली दौरे के दौरान देखने को मिला। जहां विधायक अनिल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री के साथ मंच सांझा किया गया। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पुराने गिले-शिकवे भुलाकर नए दौर की शुरुआत करने की बात कही गई।

मौके पर मौजूद भाजपा सदर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा किसी अन्य नेता के पक्ष में नारेबाजी की गई। लेकिन अनिल शर्मा ने मंच से अभी भी भाजपा का विधायक होने की बात बोल कर नारेबाजी को विराम लगा दिया। जयराम ठाकुर के कोटली दौरे को सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री का सबसे महत्वपूर्ण दौरे के तौर पर देखा जा रहा है। सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिल शर्मा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच रिश्तों में लगातार तल्खी चल रही है।

जहां बीते 3 वर्षों से विधायक अनिल शर्मा का नाम शिलान्यास और उदघाटन पट्टिकाओं से भी गायब रहा है। वहीं विधानसभा चुनावों से पहले अनिल शर्मा का भाजपा या कांग्रेस में शामिल होने को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मंच से मुख्यमंत्री और विधायक के बीच हुए इस संवाद ने इन अटकलों पर विराम लगाने की ओर इशारा किया है।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र की तुंगल घाटी के कोटली का दौरा किया। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कोटली में 20 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इसके साथ सीएम ने प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह की शृंखला में आयोजित कार्यक्रम की भी अध्यक्षता की।