विधायक बलबीर चौधरी ने विकास रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
(अकी रतन)-चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने विकास रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रथ यात्रा चिंतपूर्णी विधानसभा के तमाम बूथो के ऊपर घूमेंगे और केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार की उपलब्धियों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया |
इस मौके पर विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर सभी विधानसभा में भेजा गया था और उनके द्वारा इस यात्रा को अपनी विधानसभा के तमाम बूथो के ऊपर भेजा गया |
पहले दिन यह रथयात्रा घँघरेट और गिँडपुर में प्रचार प्रसार किया इस मौके पर रथ यात्रा के साथ विकास रथ यात्रा के प्रभारी नृमदा जसवाल आईटी सेल से विकास भारद्वाज सुनीष डडवाल और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे |