चुनाव नजदीक आते ही लगातार विधायक भी अब जनता के घर द्वार पर पहुंचने शुरू हो चुके हैं इसी कड़ी में सोलन विधानसभा क्षेत्र में लगातार सोलन के विधायक और पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल विधायक मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जाकर उनकी जन समस्याएं सुन रहे हैं गांव गांव में जन समस्याएं सुनने के बाद अब विधायक सोलन शहर के वार्डो में भी विधायक मिलन कार्यक्रम शुरू कर चुक हैं। इसी कड़ी में बीती शाम उन्होंने नगर निगम के वार्ड नंबर 13 में जाकर लोगों की जन समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया।
मीडिया को जानकारी देते हुए सोलन के विधायक कर्नल धनीराम ने कहा कि विधायक मिलन कार्यक्रम के तहत उन्हें लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है गांव गांव में विधायक मिलन कार्यक्रम होने के बाद अब वे सोलन शहर के वार्डो में लोगों की जन समस्याएं सुन रहे हैं इसी कड़ी में बीती शाम शहर के वार्ड नंबर 13 में वे पहुंचे जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान लोगों ने पानी सड़क व सामुदायिक केंद्र को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर उनके सामने बात रखी, इसको लेकर उन्हें जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है,उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की समस्याओं को लोग उनके बीच रख रहे हैं विकास संबंधित जो भी कार्य उनके द्वारा किए जाने हैं उसको लेकर हर वर्ग को ध्यान में रखा जा रहा है।