MLA Narendra Thakur discussed with councilors of Municipal Council to make Hamirpur city a smart city

हमीरपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने नगरपरिषद के पार्षदों से की चर्चा

हमीरपुर

हमीरपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है और इसके चलते ही नगर परिषद के पार्षदों के साथ विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने अहम बैठक की। बैठक के दौरान शहर के सौदर्यकरण से लेकर विकास कार्य के लिए प्रस्ताव बनाया गया। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आगामी छह महीनों में शहर में काम किया जाएगा और डीपीआर तैयार करके बल्र्ड बैंक को भेजी जाएगी।

प्रदेश के आठ जिलों में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयन हुआ है जिसमें हमीरपुर शहर भी शामिल है । स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एलईडी कंपनी के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिसके तहत आगामी दिनों में हमीरपुर में काम किया जाएगा । हमीरपुर में बैठक के दौरान आगामी छह माह में डीपीआर तैयार करके बल्र्ड बैंक को भेजने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में शहर के सौदर्यकरण से लेकर विकास कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास, उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, के अलावा सभी ग्यारह वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बल्र्ड बैंक के तहत हिमाचल के आठ जिलों में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम किया जाएगा जिसके लिए ही आज नगर परिसद सदस्यों के साथ रणनीति तैयार की है जिसके तहत आगामी छह माह में काम कर रिपोर्ट तैयार करके डीपीआर बनाई जाएगी । उन्होंने बताया कि शहर के सौदर्यकरण से लेकर विकास कामों को करने के लिए रणनीति बनाई है।

एलईडी कंपनी सीनियर इंजीनियर बालाकृष्ण ने बताया कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बैठक कर आगामी योजना तैयार की है और इसके तहत अब हमीरपुर में काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के सौदर्यकरण से लेकर विकास कार्य के लिए काम करने के लिए ठोस योजना तैयार की गई है।