विधायक प्रकाश राणा ने लडभड़ोल पंचायत में सार्वजनिक सेवा केंद्र व नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को ग्राम पंचायत लडभड़ोल में बने सार्वजनिक सेवा केंद्र और सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर लोगों को समर्पित किया।सर्वप्रथम ग्राम पंचायत पहुंचने पर विधायक प्रकाश राणा का प्रधान मीनाक्षी देवी उप प्रधान रणजीत चौहान सहित बीडीसी चेयरमैन रमा देवी ने जोरदार उनका स्वागत किया।इस दौरान विधायक प्रकाश राणा ने जनता की समस्याओं को भी सुना।
विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि आज ग्राम पंचायत लडभड़ोल में सार्वजनिक सेवा केंद्र और नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने का मौका मिला।उन्होंने कहा कि इस पंचायत में सार्वजनिक सेवा केंद्र में ₹6 लाख खर्च किए गए और समुदायिक भवन में करीब ₹5 लाख से निर्मित हुआ है।उन्होंने कहा कि समुदायिक भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को बैठक इत्यादि करने में कोई समस्या नहीं आएगी।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी और कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपनी पंचायत में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या होती थी उसे भी समय रहते पूरा किया गया है।
इस मौके पर उन्होंने घुरस -बलहड़ा में अटल आदर्श विद्यालय का शिलान्यास भी किया विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि यह विस क्षेत्र जोगिंदरनगर के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है,उन्होंने कहा कि अटल आदर्श विद्यालय क्षेत्र बच्चों के लिए वरदान साबित होगा जहां विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाएगी,इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने अटल आदर्श विद्यालय के लिए जमीन दान देने वाले दानी सज्जनों को भी सम्मानित किया।