विधायक प्रकाश राणा ने किया खंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ
शिक्षा खंड चौंतडा़ प्रथम के तहत 26 वीं खंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर से 28 सितंबर तक चौंतडा़ स्कूल में किया जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता में चौतडा़ प्रथम खंड के प्राथमिक विद्यालयों के 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के करीब 300 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।
समारोह का शुभारंभ जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा चौंतड़ा पहले विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा था जिसको विकसित करने के लिए उनके द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चौंतड़ा में आईपीएच डिवीज़न,प्राइमरी हेल्थ सेंटर,महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था सहित अनेकों विकासात्मक कार्य उनके द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में क्षेत्र की जनता की सेवा करने के उद्देश्य से आए हैं जिसके लिए वे निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।