सुजानपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विकास के लिए प्रयासरत विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में विकासात्मक कार्यों के लिए विधायक निधि से चौथी किस्त जारी कर दी है। चौथी किस्त में 30 लाख रुपए जारी किए गए हैं, जिसमें बजरोल ग्राम पंचायत में तीन रास्तों के निर्माण के लिए 50-50 और 60 हजार रूपए, पौहंज पंचायत में सुराह में 3 शेड के लिए 1 लाख, ग्राम पंचायत मति टीहरा में 2 सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए 1-1 लाख, टपरे ग्राम पंचायत के गब्बा गांव में रास्ते के निर्माण के लिए 1 लाख, बारीं पंचायत के बग्गी गांव में सम्पर्क सड़क के लिए 1 लाख, डेरा ग्राम पंचायत में टिक्करू गांव के सामुदायिक भवन के काम को पूरा करने के लिए 2 लाख, बगेहड़ा पंचायत में सराए भवन की मुरम्मत के लिए 2 लाख, नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 में सराय भवन के काम को पूरा करने के लिए 1 लाख 25 हजार, पौहंज ग्राम पंचायत में सराए भवन पर टीन शेड के निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार, पटलांदर पंचायत की चमारड़ी गांव में रास्ते और सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 1 लाख, बनाल पंचायत की पशु औषधालय के भवन के काम को पूरा करने के लिए 1 लाख 50 हजार, पटनौण पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए 40 हजार, जदडूं ग्राम पंचायत में एम्बुलेंस सड़क के लिए 2 लाख, सराहकड़ पंचायत में भरेटा में फैंसिंग के लिए 80 हजार, भटेड़ ग्राम पंचायत में एससी बस्ती कलोह के रास्ते के लिए 1 लाख, खानौली पंचायत की तरपोहल में पुलिया के लिए 1 लाख 25 हजार, बस्सी झानियारा में मौहन से देहरियां कुठेड़ा सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए 1 लाख, बजरोल ग्राम पंचायत के घिया गांव में सड़क निर्माण के लिए 1 लाख, मझोग में गूहल में सड़क निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार, उटपुर में रास्ते के लिए 60 हजार, कक्कड़ पंचायत में छम्ब में रास्ते के निर्माण के लिए 50 हजार, ग्राम पंचायत टिब्बी में सम्पर्क सड़क के लिए 2 लाख, नारसी पंचायत में कोटलू गांव के सम्पर्क सड़क के लिए 1 लाख और खानौली ग्राम पंचायत में बजाहर कबीरपंथी बस्ती के सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए जारी किए।