संगड़ाह, 28 अगस्त : करीब 3 लाख की आबादी वाले गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के मुद्दे पर कांग्रेसी विधायक विनय कुमार की चुप्पी पर हाटी समिति के सक्रीय सदस्य देवेंद्र राणा ने सवाल उठाए है। संगड़ाह उपमंडल की भवाई पंचायत के देवेंद्र ने मामले में विधायक से अपना पक्ष रखने की अपील की।
विधायक से खामोशी तोड़ने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी परिस्थितियों में खामोश है, जब गिरिपार में जबरदस्त जातीय ध्रुवीकरण व तनाव की स्थिति बनी हुई है। आपसी भाईचारा खतरे में आ गया है। ऐसे वक्त में बतौर विधायक इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे विनय कुमार की खामोशी व राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा 1970 से चली आ रही मांग का 4 माह पहले तक समर्थन करने वाले MLA अब मांग पूरी होता देख चुनावी साल में अचानक खामोश हो गए हैं। देवेंद्र राणा ने कहा कि गत 26 फरवरी को शिलाई व 17 अप्रैल को संगड़ाह में हुई महाखुमली में विधायक ने जनजातीय दर्जे के मुद्दे का समर्थन करने के साथ-साथ योगदान की भी बात कही थी।
रविवार (21 अगस्त) को रेणुका जी में हुई हाटी महाखुमली में विधायक अनुपस्थित रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुप्पी साध विधायक दोनों पक्षों के भोले भाले लोगों के साथ राजनीति चालाकी कर रहे है और इससे पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर उनके दिवंगत पिताजी 6 बार यहां से विधायक रहे है। गौरतलब है कि क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिलने पर