सोलन जिला में लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए नियम पालन की दिशा में जागरूक बनाने और जन-जन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय द्वारा 14 जुलाई, 2021 से 18 जुलाई, 2021 तक 05 दिवसीय सचल जागरूकता अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल कोविड जागरूकता तथा लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए 14 जुलाई, 2021 को प्रातः 11.00 बजे राधा स्वामी सत्संग के रबौण स्थित केन्द्र से मोबईल वाहन को हरी झण्डी दिखकर रवाना करेंगे। यह मोबाईल वाहन सोलन जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 05 दिन तक लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करने तथा नियम पालन की दिशा में जागरूक करेगी। इस दौरान जन-जन को कोविड से बचाव के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश भी सुनाया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत 15 जुलाई, 2021 को राधा स्वामी सत्संग रबौण में एक नुक्कड नाटक भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह मोबाईल जागरूकता अभियान केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय के फील्ड आऊटरीच ब्यूरो शिमला तथा रीजनल आऊटरीच ब्यूरो चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।