बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर आज प्रदेश भर में सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचने का प्रयास अस्पताल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की गई जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा, दवाइयां पीपीइकिट की खेप को जांचा गया है।
वही क्षेत्रीय अस्पताल में यदि कोविड मरीज उपचाराधीन है तो क्या उन्हें ऑक्सीजन और अन्य सुविधाएं मिल पा रही है या नहीं। इसे भी जांचा गया है। वहीं अस्पताल में हर मरीज मास्क पहने इसको लेकर भी होम गार्ड के जवान अस्पताल में लोगों को जागरूक कर रहे है।
क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉ एसएल वर्मा ने कहा कि अस्पताल में कोविड मामलों को लेकर पुख्ता इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए हैं और इसको लेकर आज मॉक ड्रिल आज की गई है।