सहकारी बैंकों का आधुनिकीकरण मुख्यमंत्री का है सपना जिसे साकार करने का किया जा रहा प्रयास : मुकेश शर्मा 

सहकारी बैंक आधुनिकता की दौड़ में पीछे न रह जाएं इस लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।  उन्हें डिजिटल माध्यम से जोड़ कर आधुनिक बनाया जा रहा है। जोगिन्द्रा कोऑपरेटिव बैंक भी लगातार ग्राहकों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करने में लगा है।  जिसके तहत  परवाणु में कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।  इस मौके पर बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ,जिला अध्यक्ष शिव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।  मुख्य अतिथि ने एटीएम की सुविधा ग्राहकों को समर्पित की।
अधिक जानकारी देते हुए चेयरमैन मुकेश शर्मा ने कहा कि जोगिन्द्रा कॉपरेटिव बैंक प्रदेश के अग्रणी बैंकों में शुमार है।  जिसका लाभ कुशल प्रबंधन के कारण  लगातार बढ़ रहा है। वहीँ ग्राहकों की सुविधाओं का भी बैंक ख्याल रख रहा है। उन्हें डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जा रही है।  उन्होंने कहा कि ग्राहक पिछले काफी समय से एटीएम की सुविधा की मांग कर रहे थे।  उनकी मांग के ध्यानार्थ उन्हें  एटीएम की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक  प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अहम भूमिका निभाते है। इस लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री  सहकारी बैंकों को राष्ट्रिय बैंकों के  स्तर  पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। .,,. उनके दिशा निर्देशों के अनुसार बैंकों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।  उन्हें जल्द ही यूपीआई और अन्य सुविधाएं से भी जोड़ा जाएगा।