मोदी और बीजेपी का ‘मिशन तेलंगाना’ और केसीआर का पोस्टर वॉर

मोदी

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की सड़कें भगवा और गुलाबी रंगों से रंगी हुई हैं.

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार से शुरू हुई बैठक ने शहर का रंग बदल दिया है लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या इससे तेलंगाना और दक्षिण भारत के बाकी राज्यों के वोटरों पर भी पार्टी का रंग चढ़ पाएगा.

भारतीय राजनीति पर नज़र रखने वाले कई विश्लेषकों की राय है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक अहम मक़सद ये भी है.

हालांकि, तेलंगाना की सत्ताधारी टीआरएस बीजेपी की इस कोशिश के रास्ते में कई अवरोध खड़े करने को तैयार है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तीन सौ से ज़्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इनमें कई केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हो रही है.