ऊना : हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान ने भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्ष 2 करोड युवाओं को रोजगार देने के अपने वायदे पर कायम नहीं रह सके। इतना ही नहीं प्रदेश की सरकार भी 5 वर्षों तक युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाने में नाकामयाब रही है। लेकिन अब प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही केंद्र और प्रदेश भाजपा को युवाओं के साथ संवाद करने की याद आई है। उन्होंने मंडी में भाजपा की युवा संकल्प रैली को निशाने पर लेते हुए कहा कि युवाओं के साथ केवल मात्र छलावा करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी क्षेत्र में बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरियां देकर प्रदेश के युवाओं के साथ भी धोखा किया गया है। दूसरी और उन्होंने चुनाव आयोग से हिमाचल प्रदेश में जल्द आचार संहिता लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा भी 15 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में चुनाव संपन्न करवाने की बात कही गई है ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा के नेता मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लोक लुभावने और झूठे वायदे करके फायदा उठाने की ताक में हैं जिन्हें रोकने के लिए तत्काल अचार संहिता का लागू होना बेहद जरूरी है।