PM Modi Ujjain Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को एक और नई पहचान मिल गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री के लिए गाइड की भूमिका निभाते नजर आए। पीएम मोदी ने महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद यहां की एक-एक गतिविधि का पैदल और फिर ई-व्हीकल में सवार होकर जायजा लिया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान एक-एक जानकारी पीएम मोदी को दे रहे थे। देखिए तस्वीरें।
-
1/6
महाकाल की नगरी में पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच दिखी खास केमिस्ट्री
-
2/6
‘महाकाल लोक’ को जब देखने निकले पीएम मोदी, सीएम-राज्यपाल रहे साथ
महाकालेश्वर परिसर में बने ‘महाकाल लोक’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के लिए समर्पित किया। उन्होंने रिमोट के जरिए रक्षा सूत्र से बनी शिवलिंग के आवरण को हटाया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का जायजा लिया।इस दौरान सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे।
-
3/6
पीएम मोदी के साथ-साथ नजर आए सीएम शिवराज
महाकाल नगरी में खास सौगात देने के दौरान प्रधानमंत्री और सीएम शिवराज के बीच खास केमिस्ट्री नजर आई। प्रधानमंत्री जब महाकाल लोक का जायजा ले रहे थे, उस दौरान मुख्यमंत्री लगातार उनसे बातें कर रहे थे।
-
4/6
महाकाल नगरी में पीएम के गाइड की भूमिका में नजर आए सीएम शिवराज
सीएम शिवराज बिल्कुल एक गाइड की तरह लगातार पीएम मोदी को हर जानकारी से अवगत करा रहे थे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच क्या संवाद हुआ, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन जो तस्वीरें सामने आईं वो ये बताती हैं कि मुख्यमंत्री महाकाल लोक के बारे में प्रधानमंत्री को बता रहे थे
-
5/6
जब पीएम ने किया ‘महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित, सीएम शिवराज साथ रहे मौजूद
‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे सीएम शिवराज, इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक-एक गतिविधि का पैदल और फिर ई-व्हीकल में सवार होकर जायजा लिया।
-
6/6
महाकाल मंदिर में पीएम मोदी संग शिवराज
महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी जब पूजा के लिए पहुंचे तो भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके साथ मौजूद रहे।