जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को कांग्रेस अब हथियार बनाने लग गई है।
मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि अपनों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं। इस मामले पर उनकी कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आ रही, जबकि सतपाल मल्लिक एक बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सांसद और तीन बार राज्यपाल रहे हैं।
सतपाल मलिक ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले की सही जानकारी आजतक देश से छुपा कर रखी है। देश के प्रधानमंत्री सिर्फ तीन विषयों पर ही बोलते हैं, जिसमें नेहरू-गांधी और कांग्रेस पार्टी शामिल है। इसके अलावा उन्हें बोलने के लिए टैलिप्राम्प्टर की जरूरत रहती है।
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जवानों की शहादत पर देश से वोट मांगते हैं लेकिन देश को यह नहीं बताते कि इन जवानों की शहादत क्यों हुई है। प्रधानमंत्री ने 9 वर्षों के कार्यकाल में एक बार भी देश की मीडिया के सामने आने की जहमत नहीं उठाई।