हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अनाडेल मैदान में मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उनसे जाखू हनुमान मंदिर जाने के लिए पूछा। इस पर मोदी ने भारद्वाज से दीपक शर्मा के बारे में पूछ लिया। मोदी ने पूछा कि दीपक क्या आज भी जाखू मंदिर पैदल जाते हैं? दरअसल, वर्ष 1997 में हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहते नरेंद्र मोदी और तत्कालीन शिमला मंडल अध्यक्ष दीपक रिज मैदान से करीब एक किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़कर पैदल जाखू मंदिर पहुंचते थे। उस समय भी मंदिर पहुंचने के लिए सड़क का विकल्प था, लेकिन दोनों पैदल ही जाते थे। अब तो मंदिर पहुंचने के लिए रोपवे की सुविधा भी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में इस किस्से को साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी हिमाचल के कार्यकर्ताओं को नाम से जानते हैं। वहीं, नगर निगम के मनोनीत पार्षद दीपक शर्मा ने बताया कि मोदी और उनका पुराना याराना है। मोदी का अकसर उनके घर पर आना-जाना था। उनका व्यक्तित्व मिलनसार है। वह कार्यकर्ताओं का हमेशा जिक्र करते रहते थे। दीपक ने बताया कि चैत्र नवरात्र में मोदी नौ दिन तक सिर्फ पानी ही पीते थे जबकि दूसरे नवरात्रों में वह दिन में एक बार फलाहार लेते थे। वर्ष 2001 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए और हिमाचल से चले गए। हालांकि, बाद में भी मोदी से बात होती रहती थी।