Modi Vote: पैदल चले, लाइन लगाकर डाला वोट, फिर भाई के घर पहुंचे… देखें पीएम मोदी के अलग अंदाज की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपना वोट डाला। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान पब्लिक स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले वह गांधीनगर राजभवन से वोट डालने के लिए निकले। पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले स्कूल जाते समय रास्ते में लोगों का अभिवादन भी किया। वह पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

  • अपनी बारी आने का किया इंतजार

    अपनी बारी आने का किया इंतजार

    पीएम मोदी बूथ पर पहुंचे। यहां दो महिलाएं वोट डाल रही थीं, इस दौरान पीएम बाहर रुके और अपनी बारी आने का इंतजार किया।

     

  • 200 मीटर चले पैदल

    200 मीटर चले पैदल

    प्रधानमंत्री रानिप के पोलिंग बूथ पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपना काफिला छोड़ दिया और लगभग 200 मीटर पैदल चले।

  • अभिवादन किया स्वीकार

    अभिवादन किया स्वीकार

    पैदल चलने के दौरान पीएम मोदी ने वहां खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

  • पीएम को देखते ही खड़े हो गए पोलिंग बूथ पर लोग

    पीएम को देखते ही खड़े हो गए पोलिंग बूथ पर लोग

    मोदी वोट डाले पहुंचे तो वहां मौजूद लोग खड़े हो गए और हाथ जोड़कर पीएम को प्रणाम किया। इस दौरान पीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें बैठने का इशारा किया।

     

  • कतार में खड़े हुए मोदी, नंबर आने पर डाला वोट

    कतार में खड़े हुए मोदी, नंबर आने पर डाला वोट

    पीएम मोदी ने पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया, उसके बाद वोट डाला।

     

  • स्वागत को उमड़ी भीड़

    6/6

    स्वागत को उमड़ी भीड़

    मतदान केंद्र से निकलने के बाद पीएम ने अपने स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।