बुजुर्ग महिला ने काफी देर तक आरोपियों से मुकाबला किया, लेकिन महिला को इसमें कामयाबी नहीं मिली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई है। इस बारे में पुलिस को लिखित में शिकायत भी दे दी गई है।
मोहाली शहर के प्राइम सेक्टरों में शुमार सेक्टर 68 में बुधवार सुबह पता पूछने के बहाने दो बाइक सवार युवक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत्त बुजुर्ग महिला से सोने की चेन और लॉकेट छीनकर भाग गए। बुजुर्ग महिला ने काफी देर तक आरोपियों से मुकाबला किया, लेकिन महिला को इसमें कामयाबी नहीं मिली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई है। इस बारे में पुलिस को लिखित में शिकायत भी दे दी गई है। इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह 7:00 से 7:30 बजे के बीच की है। ओम्स से रिटायर बुजुर्ग कृष्ण आर्या (80 )और उनकी पत्नी सरोज आर्या (72) सैर के लिए पार्क में गए हुए थे। इस दौरान पत्नी अकेले ही घर के लिए निकल पड़ी। जब वह पंचम सोसाइटी के पास पहुंची तो वहां दो बाइक सवार युवक आए।
इसमें से एक युवक पता पूछने के बहाने पैदल चलकर महिला के पास गया और उनकी सोने की चेन छीनकर दोनों लोग फरार हो गए। हालांकि महिला ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को घेर लिया। करीब 20 से 25 सेकेंड महिला ने आरोपियों का मुकाबला किया, लेकिन बाइक स्टार्ट होने की वजह से आरोपी भागने में कामयाब रहे। जानकारों की मानें तो अगर आरोपियों से मुकाबला हो जाता तो यह वारदात रोकी जा सकती थी।
नम्बर प्लेट पर लगाया था कपड़ा
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी काफी शातिर थे। उन्होंने अपनी बाइक के पीछे वाली नंबर प्लेट को कपड़े से ढंका हुआ था, ताकि उनका कोई सुराग न लग पाए। हालांकि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है।
पहले हुई ये वारदातें
इस इलाके में अपराध काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं। करीब एक हफ्ते से खरड़ में एक के बाद एक छिनैती की वारदातें हो रही हैं। डेराबस्सी में रुपये की लूट और मोहाली में ज्वैलर से लूट की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस घटनाओं से अभी तक कोई सबक नहीं ले रही है।