Mohammad Kaif नाम ही काफी है! वक्त बीता है, जज्बा नहीं, 42 की उम्र में हवा में कैच लपकर दिल जीता

Indiatimes

इन दिनों क्रिकेट प्रेमी अपने पुराने चहेते स्टार खिलाड़ियों को दोबारा मैदान पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीरिज में खेलते हुए देख रहे हैं. टूर्नामेंट का दूसरा मैच, वर्ल्ड जॉइंट्स और महाराजा ऑफ इंडिया के बीच खेला गया. यह मैच वर्ल्ड जॉइंट्स ने भले ही 2 रन से जीत लिया हो, लेकिन महाराजा टीम के मोहम्मद कैफ ने जिस तरह से हवा में उछलकर एक शानदार कैच पकड़ा, उसने लोगों को पुराने दिनों की याद दिला दी.

Kaif Catch Video viral Instagram

कैफ का जबरदस्त कैच का वीडियो वायरल

42 वर्षीय मोहम्मद कैफ हमेशा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते रहे हैं. अब जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. तब लीजेंड्स लीग में उनकी कमाल की फील्डिंग चर्चा का विषय बन गई है. मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड लीजेंड्स के बल्लेबाज केविन ओ’ब्रायन का कैच डाइव लगाकर लपक लिया. जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जोकि अब वायरल है.

 

मोहम्मद कैफ ने कैप्शन में लिखा, ”दोनों हाथों से लपका…वक्त बीता है, जज्बा नहीं, अंदर से आपका कैफ वही है.”

kaifNDTV

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ 42 वर्ष के हो चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मुकाबला 2006 में खेला था. वहीं आईपीएल में आखिरी बार 2012 में नजर आए थे. साल 2017 तक प्रथम श्रेणी मैच खेलते रहे. पिछले साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा बने थे. इस बार भी मोहम्मद कैफ लीजेंड्स लीग में महाराजा ऑफ इंडिया टीम का हिस्सा हैं. वर्ल्ड जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए थे. इंडिया महाराजा के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य था. जवाब में महाराजा इंडिया 164 रन ही बना सकी, और मैच 2 रनों से हार गई.