मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट से भी धीमी बल्लेबाजी की, गंभीर ने कहा- उन्हीं की वजह से मिली हार

दुबई. श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल में (Asia Cup 2022) पाकिस्तान को 23 रन से हराया. दासुन शनाका की अगुआई में श्रीलंका ने छठी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता. मैच में (PAK vs SL) श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 170 रन बनाए. भानुका राजपक्षे ने 45 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अर्धशतकीय पारी खेली और 55 रन बनाए. लेकिन उनकी धीमी पारी की आलोचना हो रही है. उन्होंने अर्धशतक के लिए 47 गेंद ली. वहीं रविवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जैक क्रॉले ने सिर्फ 36 गेंद पर अर्धशतक जड़ा दिया. उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम के नजदीक पहुंच गई है.

मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप में तीसरा अर्धशतक जड़ा और वे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. लेकिन हमेशा उनकी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं. मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि पाकिस्तान की हार के लिए रिजवान और इफ्तिखार अहमद जिम्मेदार है. जब वे आउट हुए तो पाकिस्तान को 12 से अधिक के रनरेट से रन बनाने थे, जो नए बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था. जो बल्लेबाज अधिक समय तक क्रीज पर रहता है, उसी पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होती है.

रिजवान का स्ट्राइक रेट सिर्फ 112 का
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 49 गेंद पर 55 रन बनाए. 4 चाैका और एक छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 112 का रहा. वहीं श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले भानुका राजपक्षे ने 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 45 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. पूरे एशिया कप की बात करें, तो रिजवान ने 6 मैच में 56 की औसत से 282 रन बनाए. 3 अर्धशतक लगाया. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा. वहीं विराट कोहली 276 रन के साथ दूसरे पर रहे. उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा.

30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के ओवरऑल टी20 करियर को देखें, तो इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने 193 मैच की 164 पारियों में 43 की औसत से 5190 रन बनाए थे. एक शतक और 42 अर्धशतक जड़ा. स्ट्राइक रेट सिर्फ 126 का रहा था. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के 62 मैच में 1943 रन बनाए हैं. एक शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट सिर्फ 127 का रहा है.