Mohammad Rizwan Insulting Pakistan Flag: धाकड़ बैटिंग की वजह से पाकिस्तान में हीरो बने मोहम्मद रिजवान ने ऐसी गलती की, जिसकी वजह से वह विलेन बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पैर से नेशनल फ्लैग उठाने की वजह से वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर हैं।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी में तूती बोल रही है। वह टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और जिस तरह टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में प्रदर्शन किया था उसके बाद से वह फैंस के बीच हीरो बन गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हालांकि एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी वजह से वह अपने ही चाहने वालों के बीच विलेन बन गए हैं।
दरअसल, मोहम्मद रिजवान मैच के बाद फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे, लेकिन उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को नागवार गुजरा। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह देश के राष्ट्रीय ध्वज को पैर से उठाते दिख रहे हैं। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस का खून गुस्से में उबलने लगा। गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई फैंस ने तो रिजवान को जानवर तक कह डाला है।
वीडियो में दाएं हाथ का बल्लेबाज अपने प्रशंसकों के लिए टी-शर्ट, टोपी और राष्ट्रीय ध्वज पर ऑटोग्राफ साइन कर रहा था। यह क्लिप के अंत में रिजवान को अपने पैरों से पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज उठाते हुए देखा गया। इस बात से हर कोई गुस्सा है।
बता दें कि पाकिस्तान घर पर इंग्लैंड के साथ सात मैचों की T20I श्रृंखला खेल रहा है। चार मुकाबलों के पूरा होने के बाद श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर है, क्योंकि पाकिस्तान ने चौथे टी 20 जीत दर्ज की थी। इस मैच में भी रिजवान ने 88 रन की पारी खेली थी।
रिजवान ने चार पारियों में 141.57 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं। वह पहले ही श्रृंखला में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह सबसे ऊपर हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पांचवां T20I आज खेला जाना है।