कांगू स्कूल से बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद मोहन ने 1989 में हमीरपुर डिग्री कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह एमए और एमएड की डिग्रीधारक हैं। 16 मार्च 1998 को सिरमौर जिले के शिलाई स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बतौर जेबीटी शिक्षक ज्वाइन किया।
जन्मदिवस पर एक शिक्षक के लिए शिक्षक पुरस्कार से बड़ा और क्या तोहफा हो सकता है। यह कहना है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की राजकीय प्राथमिक पाठशाला पल्लवीं के जेबीटी शिक्षक मोहन लाल शर्मा का। दरअसल मोहन लाल शर्मा का चयन प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए हुआ है। कांगू स्कूल से बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद मोहन ने 1989 में हमीरपुर डिग्री कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह एमए और एमएड की डिग्रीधारक हैं। 16 मार्च 1998 को सिरमौर जिले के शिलाई स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बतौर जेबीटी शिक्षक ज्वाइन किया।