मोहित चौहान: बॉलीवुड का वो प्लेबैक सिंगर जो एक्टर बनना चाहता था, ‘रंग दे बसंती’ से बदली किस्मत

‘कुनफाया कुन..’, ‘फिर से उड़ चला’.., ‘मसकली..’, जैसे यादगार गाना गाने वाले प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान (mohit chauhan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मोहित चौहान ने अपनी आवाज से लोगों को मोहित कर रखा है. बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान का जन्म 11 मार्च 1966 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुआ था. उन्होने प्राथमिक शिक्षा दिल्ली से की है और बाकी की पढ़ाई हिमाचल में पूरी की. मोहित जियोलॉजी में MSC किए हुए हैं और खास बात यह है कि उन्होंने गाने के लिए किसी भी तरह की ट्रेनिंग नहीं ली.

सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित

मोहित गिटार और बासुंरी बहुत अच्छे से बजा लेते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मोहित ने कहा था उन्हें सिंगर नहीं एक्टर बनने का शौक था. उन्होंने थिएटर किया है और वह NSD का हिस्सा भी रहे हैं. उन्हें FTII में दाखिले का सोचा था लेकिन वहां एक्टिंग ना होने की वजह से उन्होंने आइडिया ड्रॉप कर दिया. अगर उनके टाइम पर FTII में एक्टिंग कोर्स होता तो वह आज सिंगर नहीं एक्टर होते. 

90 के दशक में मोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक बैंड बनाया था जिसका नान सिल्क रूट रखा था, इस बैंड ने डूबा-डूबा गाना गाया था जिसे लोग आज भी गुनगुनाते हैं. इसके बाद 2000 के आसपास बैंड बंद हो गया. मोहित को काफी समय लगा अपनी पहचान बनाने में, उन्होंने साल 2005 में मैं, मेरी पत्नी और वो फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान रंग दे बसंती से मिली थी.

 

मोहित चौहान की मुलाकात ए आर रहमान (AR Rahman) से एक अवॉर्ड शो के दौरान हुई थी. लेकिन उसके बाद मोहित को 5 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था और फिर रंग दे बसंती में रहमान ने उन्हें गाने का मौका दिया. फिल्म के खून चला गाने ने मोहित को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया और इसके बाद उनकी किस्मत खुल गई. साल 2012 में सिंगर ने पत्रकार प्रार्थना गहलोत के साथ सात फेरे ले लिए. 

मोहित को 2 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. गायक ने हिंदी ही नहीं बंगाली, कन्नड़, मराठी और तमिल और ना जाने कितनी भाषाओं में गीत गाए हैं. गायन के अलावा उन्हें पहाड़ों, जानवारों से बहुत प्यार है. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने डॉग्स की फोटो शेयर करते रहते हैं. पिछले साल मोहित चौहान को भारत में मंगोलिया का सांस्कृतिक दूत चुना गया है.