Mohit Chawla gave five basic mantras of success to students at IEC University

आईईसी यूनिवर्सिटी में मोहित चावला जी ने छात्रों को दिए सफलता के पांच मूल मंत्र

आईईसी यूनिवर्सिटी में मोहित चावला ने छात्रों को दिए सफलता के पांच मूल मंत्र

सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में नये छात्रों के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम व फ्रेशर्स पार्टी “आगाज – 2022” कार्यक्रम में एसपी बद्दी श्री मोहित चावला जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ करने के पश्चात छात्रों को आईईसी विश्वविद्यालय के चार दशकों के लंबे इतिहास और भविष्य के विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मोहित चावला जी ने, अपने अनुभवो के आधार पर विद्यार्थियों के साथ सफलता के पांच मूल मंत्र साझा किये। उन्होंने सभी को सफल जीवन जीने के लिए आज में जीने, तनाव न लेने, धन्यवाद कहना सीखने, आभार व्यक्त करने, क्षमा करना सीखने और अपने आप को जीवन मानने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नाटी, भांगड़ा, कत्थक नृत्य एवं एकांकी जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर समा बांधा। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आईईसी विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्रों ने अपने ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) शमीम अहमद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नए विद्यार्थिओं का अभिन्दन किया व विद्यार्थिओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आईईसी विश्वविद्यालय के नये छात्रों को मुख्य अतिथि श्री मोहित चावला जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता प्राप्त करने की बात भी कही।।