Mohit Sharma IPL: बाल झड़ने की वजह से डिप्रेशन में थे, करियर भी हुआ चौपट, अब IPL में धमाकेदार वापसी

PBKS vs GT: किसी वक्त महेंद्र सिंह धोनी के सबसे खास खिलाड़ी रहने वाले मोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2020 में आईपीएल खेला था। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए धमाकेदार वापसी की है।

mohit sharma ipl
मोहित शर्मा आईपीएल
हाइलाइट्स
भारत के लिए 2015 में खेला आखिरी मैच
2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा
वर्ल्ड टी-20 टीम का भी हिस्सा थे मोहित
एप्लायंस अपग्रेड डेज – सर्वाधिक बिकने वाले एसी और रेफ्रिजरेटर पर 50% तक की छूट प्राप्त करें |
मोहाली: मोहित शर्मा, याद है या भूल गए। अगर आप आईपीएल लवर हैं तो आपके लिए यह नाम नया नहीं होगा। खासकर चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए। इस चतुर मीडियम पेसर ने न सिर्फ येलो आर्मी से अपना दम दिखाया बल्कि 2014 सीजन में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर थे। 2015 में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिलाया। भुवनेश्वर कुमार के बदले उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता था। 2015 के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेलने वाले मोहित को आईपीएल में भी बुरा समय देखना पड़ा।

साल 2020 में आखिरी मैच खेलने के बाद अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। दिलचस्प बात है कि जिस टीम के साथ उन्होंने आखिरी मैच खेला था। अब तीन साल बाद उसी के खिलाफ वापसी की। गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए मोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।

मोहित शर्मा ने एकबार अपनी फॉर्म में गिरावट की वजह झड़ते बाल को बताया था। हरियाणा के तेज गेंदबाज ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि इधर मेरे बाल गिर रहे थे और उधर मेरा आत्मविश्वास। हरियाणा के मोहित शर्मा ने कुल 26 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 31 विकेट लिए हैं और आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 6 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2019 और 2020 में सिर्फ एक मैच खेलने वाले मोहित को गुजरात ने 2022 में अपना नेट बॉलर बनाया था। यह मोहित की प्रबल इच्छाशक्ति और जीवटता ही थी कि उन्होंने खुद को मोटिवेट रखा। इस बीच वह घरेलू क्रिकेट भी खेलते रहे। पीठ की सर्जरी करवाने के बाद गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा उन्हें मोटिवेट करते रहे। टीम के साथ जुड़ने के लिए भी उन्होंने ही मोहित शर्मा को कॉल किया था।