Mohsin Khan: लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर के हीरो रहे। मैच के बाद उन्होंने बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिन से अस्पताल में थे लेकिन मुझे उम्मीद है वह आज के मैच को जरूर देखें होंगे
हालांकि मोहसिन के लिए आखिरी ओवर डालना बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैच के बाद उन्होंने बताया कि, आज ही मेरे पिता अस्पताल से घर आए। पिछले 10 दिन से वह आईसीयू में थे। मेरे लिए वह वक्त काफी मुश्किल भरा रहा है लेकिन अब ठीक है और घर आ गए हैं। ये मैंने उनके लिए किया है। मुझे उम्मीद है कि वह आज के मैच को देखें होंगे।’
मोहसिन ने कहा, ‘आखिरी ओवर के लिए मेरा प्लान यह था कि मैं जो प्रैक्टिस में करता हूं वही चीज यहां करूं। क्रुणाल ने भी मुझसे यही कहा। मैंने रनअप कोई बदलाव नहीं किया। आखिरी ओवर में मैं खुद शांत रखने का काम किया और स्कोरबोर्ड की तरफ मैंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। मैं बस यह सोच रहा था कि मुझे 6 गेंद किसी भी तरह से अच्छे से निकालना है।’
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही विकेट ग्रिप कर रहा था तो मैंने दो गेंद स्लोअर डाली। हालांकि इसके बाद मैंने यॉर्कर डालने का प्रयास किया और उसमें मैं सफल भी रहा। आखिरी ओवर इसलिए भी मेरे लिए कठिन नहीं था बल्कि मैं चोट के कारण एक साल बाद वापसी किया। ये एक साल मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा।’
मोहसिन ने कहा, ‘मैं टीम और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया जबकि पिछले मैच में मैं अच्छा नहीं कर पाया था। गौतम गंभीर और विजय दहिया सर को बहुत-बहुत शुक्रिया।’
कैसा रहा लखनऊ और मुंबई के बीच का मैच
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लखनऊ पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उरती। हालांकि टीम ने 35 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या के 49 और मार्कस स्टोइनिस के 89 रनों की दमदार पारी से लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया।
लखनऊ के द्वारा दिए गए 178 रन के जवाब में मुंबई की शुरुआत काफी दमदार रही। हालांकि रोहित शर्मा और ईशान किशन के आउट होते ही मुंबई ने अपना लय खो दिया और आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सकी, जिसके कारण लखनऊ ने 5 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।