विमेंस प्रीमियर लीग की विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात, मिलेगी PSL चैंपियन से दोगुनी राशि!

WPL Prize Money: विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है। इस मुकाबले का नतीजा आने के साथ ही दुनिया को लीग की पहली चैंपियन मिल जाएगी। विजेता टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है। टॉप-3 टीमों को प्राइज मनी मिलेगी।

wpl prize money
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला जाएगा। 4 मार्च को शुरू हुए टूर्नामेंट के इस पहले सीजन में दिल्ली टेबल में टॉप पर थी। 5 टीमों की इस लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिली है। वहीं दूसरे नंबर पर रही मुंबई और तीसरे नंबर की यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर खेला गया था। उसमें मुंबई को 72 रनों से बड़ी जीत मिली थी।

10 करोड़ है प्राइज मनी

विमेंस प्रीमियर लीग की प्राइस मनी 10 करोड़ रुपये है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। यानी दिल्ली और मुंबई में जो भी टीम खिताब जीतती है, उसे 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आईपीएल के पहले सीजन में विजेता राजस्थान रॉयल्स को 4.8 करोड़ रुपये ही मिले थे। वहीं उपविजेता टीम को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स को एक करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे।

पीएसएल चैंपियन से ज्यादा पैसे

पिछले हफ्ते पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का फाइनल मुकाबला खेला गया था। शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने इसे अपने नाम किया था। टीम को प्राइस मनी के रूप में सिर्फ 3.4 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं फाइनल में हारने वाली मुल्तान सुल्तांस को 1.37 करोड़ रुपये से ही संतोष करना पड़ा था। यानी प्राइज मनी के मामले में विमेंस प्रीमियर लीग ने पाकिस्तान सुपर लीग को पछाड़ दिया है।

ग्रुप राउंड में थे बराबर पॉइंट्स

ग्रुप राउंड के मुकाबले के बाद दिल्ली कैटिपल्स और मुंबई इंडियंस के 12-12 पॉइंट्स थे। दोनों को 6-6 मुकाबलों में जीत मिली थी। आपस में हुए दो मुकाबलों में दोनों ने 1-1 जीते। इसी वजह से फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।