सांप और नेवले की लड़ाई में देखिए कि जीत किसकी होती है.
आपने बचपन में नेवले और सांप की कहानी तो सुनी होगी जिसमें नेवला, सांप को मारकर एक छोटे बच्चे की जान बचाता है. असल में सांप और नेवले के बीच कड़ी दुश्मनी होती है और भले ही सांप जहरीला हो पर नेवले के पास पैर और लचीलापन होता है जिसके चलते वो सांप पर विजय पा जाता है. इन दिनों एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें सांप और नेवले (Mongoose vs Cobra) की ऐसी ही एक लड़ाई देखने को मिल रही है.
न्यूज18 हिन्दी की सीरीज ‘Wildlife Viral’ के तहत हम आपके लिए लाते हैं जंगल और जंगली जानवरों से जुड़े ऐसे वीडियोज (wild animals video) जो आपको हैरान कर देते हैं. आज हम जिस वीडियो पर चर्चा कर रहे हैं वो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें एक किंग कोबरा और नेवले (Mongoose King Cobra fight video) की भीषण लड़ाई होती दिख रही है. किंग कोबरा सांपों की सबसे खतरनाक प्रजाति में से एक है पर सांप कोई भी है, नेवले से उन्हें कड़ी टक्कर मिलती है.
नेवले ने सांप को पटका!
इस वीडियो में भी नेवला कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. सांप मैले पानी में अपना फन उठाए मौजूद है. अचानक सामने से नेवला आता है और उसपर हमला कर देता है. सांप बार-बार अपने फन से वार कर रहा है मगर नेवला पीछे हट जा रहा है. नेवला खुद को हर वार से बचा ले रहा है. नेवला फिर अलग-अलग दिशाओं से आ कर सांप पर हमला करता है और कोबरा खुद के बचाव में इधर-उधर तैरने की कोशिश में लगा रहता है. आखिरकार नेवला इतना भयंकर हमला करता है कि सांप कुछ पल के लिए पानी में गिरने लगता है, हालांकि, वीडियो वहीं खत्म हो जाता है इसलिए पता नहीं लगता कि इस लड़ाई का अंत कैसे हुआ.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर कोबरा पानी में डाइव करना सीख जाए तो वो आधी जंग जीत सकता है, नेवले बस यहीं जीत जाते हैं. एक ने कहा कि वीडियो को पूरा दिखाना चाहिए था कि आखिर में जीत किसकी हुई. एक ने कहा कि इस वीडियो को देखने से पहले लगता था कि कोबरा काफी तेज होते हैं मगर इस वीडियो से पता चला कि नेवले के आगे उनकी गति कुछ भी नहीं.