अमेरिका ने मंकीपॉक्स को लेकर पूरे देश में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। इस घोषणा से मंकीपॉक्स जैसे संक्रामक रोग से निपटने के लिए अमेरिका के सभी राज्यों को संघीय धन एवं संसाधनों को जुटाने में मदद मिलेगी। अमेरिका में अभी तक 7,100 से अधिक लोग मंकीपॉक्स की चपेट में आ चुके हैं।
अमेरिका में मंकीपॉक्स की वैक्सीन को लेकर बवाल
अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय के प्रमुख जेवियर बेसेरा ने कहा, ‘‘ हम इस वायरस से निपटने की अपनी तैयारियों को अगले स्तर पर ले जाने को तैयार हैं और हम हर अमेरिकी से मंकीपॉक्स को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हैं।’’ मंकीपॉक्स रोधी टीकों की उपलब्धता को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की आलोचना के बीच यह घोषणा की गई है।
कई राज्यों ने लगाए भेदभाव के आरोप
न्यूयार्क और सैन फ्रांसिस्को जैसे बड़े शहरों के स्वास्थ्य केंद्रों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त संख्या में दो खुराक वाले ये टीके नहीं मिले हैं। कुछ को तो पहली खुराक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दूसरी खुराक देना बंद करना पड़ा। इससे पहले, व्हाइट हाउस ने कहा था कि उसने 11 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई है।
मंकीपॉक्स को यौन संबंध से जोड़ने पर भड़का दक्षिण अफ्रीकी सीडीसी
अफ्रीका की जन स्वास्थ्य एजेंसी ने मंकीपॉक्स के संक्रमण को पुरूषों के साथ यौन संबंध से जोड़ने की आलोचना की है। एजेंसी का कहना है कि उसे नहीं पता कि अभी तक मिले मरीजों में कितने यौन संबंध के जरिए संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम मंकीपॉक्स को कलंकित करने जैसी किसी प्रवृति को रोकते नहीं हैं तो इससे लोगों में शर्मिंदगी बढ़ेगी और वे बीमारे के बारे में बताने से बचेंगे। ऐसे में मंकीपॉक्स के रोकधाम संबंभी प्रयासों पर बुरा असर पड़ सकता है।