शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है. प्रदेश में अब तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 अभी भी लापता हैं. प्रदेशभऱ में 34 पक्के और 134 घर जमींदोज हो चुके हैं, जबकि 101 पक्के और 739 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है. इस दौरान 724 मवेशियों की भी मौत हुई है. राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा का कहना है कि अब तक करीब 1981 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया जा चुका है.
लोक निर्माण विभाग को 961 करोड़ तो जल शक्ति विभाग को 754 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बीते 18 सालों में ये तीसरा मौका है जब सामान्य बारिश हुई है लेकिन कुछ जिलों में सामान्य काफी अधिक बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से मदद मिली है और पूरा आंकलन होने के बाद और मदद मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के आंकलन के लिए केंद्रीय टीम भी सूबे के दौरे पर है. इस दौरान टीम ने मंडी, चंबा समेत आपदा से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की है और कुछ जगहों का दौरा भी किया है. इसी बीच टीम के साथ शिमला में मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बैठक भी की थी और आपदा से हुए नुकसान की अंतरिम रिपोर्ट भी सौंपी थी.
फिर भारी बारिश का अंदेशा
हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में सात सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. 4 और 5 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, धर्मशाला में 73, कसौली 22, बैजनाथ 20, बरठीं और डलहौजी 15-15, पालमपुर 9, धर्मपुर 5 और शिमला में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शिमला में अधिकतम तापमान 23.6, डलहौजी 22.4, चंबा 31.6, केलांग 25.2, कांगड़ा 32.2, धर्मशाला 30, पालमपुर 27.4, हमीरपुर 32.1, ऊना 37.2, बिलासपुर 33.5, कल्पा 26.6 और सोलन में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.