Skip to content

प्रदेश में मॉनसून ने बरपाया अपना कहर, कई सालों के तोड़े रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते नुकसानों का सिलसिला जारी है. लैंड स्लाइड, पेड़ गिरने, मकान ढहने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में हुई ताजा बरसात ने भारी तबाही मचाई है. शिमला में भी भारी बारिश देखने को मिली.

जिसकी वजह से  शिमला के लांगवुड में RKMV के पास डंगा गिर गया. जिसकी चपेट में पार्किग में खड़ी दो गाडियां व दो स्कूटी दब गई हैं.

प्रदेश में मानसून की बरसात ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश में अभी तक 2,11,092.58 का नुकसान हो चुका है. जबकि 400 लोगों की मौत हो चुकी है. 730 लोग घायल हुए है. 14 लोग अभी भी लापता हैं. 868 पशु पक्षी बरसात के कारण मर गए हैं.

1200 के करीब कच्चे पक्के घर या तो बह गए या ढह गए है. जबकि 843 गौशालाएं पानी की भेंट चढ़ गई हैं. 171 दुकानें व फैक्टरी बरसात ने अपनी चपेट में लें ली है. 56 घराट व शमशान घाट बह गए. 19 पुल व हट्स पानी में बह गए. इस बार मॉनसून ने अपना कहर खूब बरपाया है.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.