मॉपअप राउंड शुरू: एमबीबीएस की खाली रहीं 44 सीटों के लिए 24 तक आवेदन, 25 को काउंसलिंग

मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण ने बताया कि एमएमयू में एमबीबीएसी की 44 सीटें भरने के लिए एमएमयू ने काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कुमारहट्टी सोलन में एमबीबीएस की खाली बची 44 सीटों को भरने के लिए मॉपअप राउंड शुरू हो गया है। इन सीटों के लिए 24 मार्च शाम तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 25 मार्च को सुबह नौ बजे कॉलेज में इन सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। 

एमबीबीएस की इन 44 सीटों को भरने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से एमएमयू सोलन को यह राउंड करवाने के लिए कहा गया है। एमएमयू की ओर से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और 25 मार्च को ऑलोकेशन के बाद दाखिले भी शुरू हो जाएंगे। 

निजी क्षेत्र के कॉलेज में खाली बची इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है। 25 मार्च को अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में कॉलेज जाकर ही हिस्सा लेना होगा। इससे पहले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से पूरी करवाई गई है। इस काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्र साथ लाना होंगे। सीट आवंटन के बाद फीस मौके पर जमा करवाना होगी। 

मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण ने बताया कि एमएमयू में एमबीबीएसी की 44 सीटें भरने के लिए एमएमयू ने काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 24 मार्च शाम पांच बजे तक आवेदन होंगे, जबकि 25 मार्च को काउंसलिंग होगी।