Moradabad News: कैंटर में भूसे की तरह भरे थे पशु, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद पुलिस ने चेंकिंग के दौरान कैंटर से 11 पशुओंं को बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा है। सभी आरोपी मूंढापांडे के गांव सिरसखेड़ा निवासी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रामपुर से पशु लदाकर सिरसखेड़ा आ रहे थे।

सांकेतिक तस्वीर

मुरादाबाद में कैंटर में भूसे की तरह पशु भरकर ला रहे छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कैंटर चेक किया तो उसमें ग्यारह पशु थे। पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

मूंढापांडे थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हाईवे पर मनकरा मोड़ के पास पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रामपुर की ओर से आ रहा कैंटर को रुकवा लिया। कैंटर में सवार चालक समेत अन्य लोग वाहन खड़ा करने के बाद भागने लगे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद रफी, आकिल, इरशाद, कमरे आलम, नाजिम और इरशाद बताया। सभी आरोपी मूंढापांडे के गांव सिरसखेड़ा निवासी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रामपुर से पशु लदाकर सिरसखेड़ा आ रहे थे।

पुलिस टीम ने कैंटर की तलाशी तो उसमें 11 पशुओं को भूसे की तरह भर रखा था। टीम ने चिकित्सकों की टीम बुलाकर सभी पशुओं का चेकअप कराया। इसके बाद सभी पशु गोशाला भेज दिए गए। कैंटर का मालिक इसरार सिरसखेड़ा है। जबकि चालक इरशाद है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर सभी का चालान कर दिया गया है।