Morbi Bridge गुजरात ब्रिज दुर्घटना: लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े पूर्व MLA कांतिलाल अमृतिया

मोरबी, गुजरात (Gujarat Bridge Collapse) में रविवार को माच्छू नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज टूट गया. हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है. NDRF (National Disaster Response Force), भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं. हादसे की कई दर्दनाक तस्वीरें, वीडियोज़ और रेस्क्यू ऑपरेशन के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी हादसे का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. गुजरात के पूर्व विधायक, कांतिलाल अमृतिया का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. अमृतिया अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े.

लोगों की मदद के लिए नदी में कूद गए पूर्व विधायक

रविवार शाम को मोरबी, गुजरात में जहां ये हादसा हुआ वहां पर पूर्व विधायक, कांतिलाल अमृतिया भी मौजूद थे. उनकी आंखों के सामने ही पुल टूटा और सैंकड़ों लोग नदी में गिर गए. अपनी जान की परवाह किए बगैर, बिना कुछ सोचे-समझे पूर्व विधायक नदी में कूद पड़े. एक ट्यूब पहनकर वे नदी में उतरे और लोगों को ढूंढने लगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भीड़ न बढ़ान के लिए भी कहा.

आमतौर पर जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो लोग अपनी जान की परवाह करते हैं. कई VIPs की शर्मनाक तस्वीरें भी हमने देखी गई हैं. कांतिलाल अमृतिया ने इंसानियत का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण पेश किया है. लोग अमृतिया के इस कदम की सरहना कर रहे हैं.

5 दिन पहले ही खोला गया था पुल

Gujarat Morbi Bridge CollapseNDTV

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पुल तकरीबन 142 साल पुराना था, 1880 में ये पुल बनाया गया था. मरम्मत औरे रेनोवेशन के बाद 5 दिन पहले ही इसे खोला गया था. ये पुल एक पर्यटन स्थल बन गया था और बड़ी तादाद में लोग यहां पहुंच रहे थे.

मोरबी हादसे में मृतकों के परिवार को केन्द्र सरकार ने 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये देने की घोषण की है.