किन्नौर में पहाड़ी दरकने से पर्यटकों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हुए है। वन्ही सौ से 120 लोगों के फसें होने की संभावना है जिन्हें रेसक्यू करने के लिए प्रयास जोरों पर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन पर बातचीत कर घटना पर दुख व्यक्त किया व मृतकों के परिवार को 2 लाख व घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की वन्ही प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख देने व घायलों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अपील की है कि नदी नालों के किनारे न जाए वन्ही सभी जिला प्रशासन से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।