मुजफ्फरनगर में शख्स के पेट से निकले 5 दर्जन से ज्यादा चम्मच, डॉक्टर भी रह गए दंग

63 Steel Spoons In Stomach: विजय का ऑपरेशन दो घंटे तक चला, जिसमें डॉक्टर ने उसके पेट से 63 चम्मच निकालीं। अब वह आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में है। डॉक्टर ने कहा कि हमने अबतक पेट से कभी ऐसा कुछ नहीं निकाला था। शख्स के परिवार ने एक साल पहले उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था।

63 Steel Spoons In Stomach
Doctors find 63 spoons in man’s tummy
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के पेट से डॉक्टर ने 5 दर्जन से ज्यादा स्टील के चम्मच निकाली। इस घटना के बारे में जानकर बहुत से लोग हैरान हैं। सब यही सोच रहे हैं कि आखिर इतने चम्मच शख्स के पेट में पहुंच कैसे। जब डॉक्टर ने इस बारे में मरीज से पूछताछ कि तो उसने बताया कि नशामुक्ति केंद्र वालों ने उसे जबरन यह चम्मच खिलाए! शख्स के परिवार ने एक साल पहले उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। शख्स का नाम विजय कुमार, जो 32 साल का है और मुजफ्फरनगर के रहने वाला है।

जब डॉक्टर ने मरीज से पूछा कि उसने क्यों और कैसे इतने चम्मच निगले, तो विजय ने बताया कि पिछले एक साल से नशामुक्ति केंद्र चलाने वालों ने उसे चम्मच खाने के लिए मजबूर किया। विजय का इलाज करने वाले डॉक्टर राकेश खुराना ने कहा कि हमने एक्स-रे में उसके पेट में कुछ धातु जैसी चीजें देखीं। ऐसे में जब हमने पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे चम्मच निगलने के लिए मजबूर किया गया।

दो घंटे तक चला मरीज का ऑपरेशन

विजय का ऑपरेशन दो घंटे तक चला, जिसमें डॉक्टर ने उसके पेट से 63 चम्मच निकालीं। अब वह आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में है। डॉक्टर ने कहा कि हमने अबतक पेट से कभी ऐसा कुछ नहीं निकाला था। बता दें, अबतक इस मामले में किसी के खिलाफ पुलिस कम्पलेंट नहीं हुई है। वहीं मरीज के एक फैमिली फ्रेंड ने कहा कि विजय एक बार आईसीयू से बाहर आ जाए। इसके बाद अगर उन्हें नशामुक्ति केंद्र के खिलाफ लगाए गए आरोप सही लगते हैं तो वह पुलिस से संपर्क करेंगे।