मोरक्को के राजा ने अपने फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी मां को भी सम्मानित किया, दिल जीत रही तस्वीर

Indiatimes

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का समापन हो चुका है. ये खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम किया, लेकिन मोरक्को ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी मोरक्को. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देने लिए मोरक्को के राजा ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. लेकिन जिस ख़बर ने लोगों का दिल जीता वो था इस सम्मान समारोहा में इन सभी खिलाड़ियों की मां को भी बुलाना.

स्वदेश लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

गौरतलब है कि मोरक्को ने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों को काफी प्रभावित किया. फ्रांस के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच से पहले अपने अंतिम चार मुकाबले तक अजेय रही थी.

Morocco aljazeera

टीम जब स्वदेश लौटी, तो उसका बड़ी धूमधाम से स्वागत किया गया. मोरक्को के लोग अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतर आए. राजधानी रबात के प्रमुख मार्गों से एक ओपन-टॉप बस पर सवार खिलाड़ियों का हजारों मोराक्कोवासियों ने अभिनंदन किया. जिसने अपने खेल से उनका दिल जीत लिया था.

उनका अभिनंदन और सम्मान समारोह यहीं नहीं समाप्त हुआ, मोरक्को के किंग मोहम्मद VI ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए उनकी माताओं के साथ अपने रबात पैलेस में भव्य स्वागत किया. रिशेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मोरक्को किंग के साथ खिलाड़ियों और उनकी मांओं की ये तस्वीर हो रही है वायरल

The Moroccan King gave a grand welcome to the football players with their mothersArab news

बिलाल अल खन्नौस की मां करीमा अल खन्नौस ने बेल्जियम के एक अख़बार को बताया कि “आम तौर पर हम अब तक घर पहुंच जाते, लेकिन किंग ने जोर देकर कहा कि समारोह में खिलाड़ियों की माताएं भी मौजूद होनी चाहिए.”

मोरक्को के खिलाड़ियों को फीफा विश्व कप के दौरान भी अपनी माओं के साथ जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया था.

पुर्तगाल को हराने के बाद अचरफ हकीमी ने अपनी मां को अपनी जर्सी देते हुए दुनिया ने देखा. वहीं स्पेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हराकर अचरफ हकीमी को दुनिया तब देखती रह गई जब उन्होंने स्टेडियम में बैठी अपनी मां को किस किया. उनकी मां ने भी उन्हें चूमा था. अचरफ हकीमी की उनके मां के साथ कई तस्वीर वायरल हुई थी. इसके अलावा उनके संघर्ष की कहानी भी चर्चा का विषय बनी हुई थी.

इसके अलावा पुर्तगाल को हारने के बाद मोरक्को के खिलाड़ी सोफिएन बूफल ने अपनी मां के साथ डांस कर जीत का जश्न मनाया था, जिसका खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल भी हुई थी.

Morocco PlayerIT

मोरक्को टीम ने फीफा की पुरस्कार राशि दान कर दी

मोरक्को टीम के खिलाड़ियों के एक सराहनीय फैसले ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मिली पुरस्कार राशि (22 मिलियन डॉलर) गरीबों को दान कर दी.

स्पोर्ट्स पेआउट्स के मुताबिक, मोरक्को ने फीफा विश्व कप 2022 में 2.5 मिलियन गारंटीड पुरस्कार राशि अर्जित की और विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने के बाद, उसे 440 मिलियन की पुरस्कार राशि से 22 मिलियन डॉलर दिए गए, जिसे उसने दान कर दिया.