कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिज़ी हैं. बताया जा रहा है कि शूट हाल ही में ख़त्म हुआ. भारतीय इतिहास का काला दौर माने जाने वाले इमरजेंसी को केंद्र में रख कर बनी इस फ़िल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया है. शूट ख़त्म होने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया.
फ़िल्म के लिए गिरवी रख दी सारी प्रॉपर्टी
इस पोस्ट में कंगना ने लिखा, “एक एक्टर के तौर पर इमरजेंसी का शूट ख़त्म करने के बाद मेरे जीवन के सबसे स्वर्णिम हिस्से का अब अंत हो रहा है. ऐसा लग रहा होगा कि मेरे लिए ये आसान रहा होगा लेकिन सच्चाई इससे कोसो दूर है. मैंने अपनी ख़रीदी हुई हर चीज़ इसके लिए गिरवी रख दी. इस बीच मुझे डेंगू भी हुआ. फ़िल्म के फर्स्ट हाफ में को मैंने ऐसे ही शूट किया, मेरा ब्लड सेल काउंट बहुत कम था. इस समय में मेरे व्यक्तित्व का पूरा टेस्ट हुआ.
“मैंने ये बात इसलिए भी नहीं शेयर की ताकि मेरी चिंता करने वाले परेशान न हों. और जो मुझे गिरते हुए देखना चाहते थे, मैं उन्हें अपने दर्द की ख़ुशी नहीं देना चाहती थी.” इस पोस्ट में कंगना ने अपने फ़ैन्स से मेहनत करते रहने की बात कही.”
इमरजेंसी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व PM इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. फ़िल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, भूमिका चावला, मिलिंद सोमण, विशाख नायर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इमरजेंसी इस साल रिलीज़ हो रही है.