कोरोना को नियंत्रण करने के लिए अब सोलन जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है | जिला प्रशासन अब किसी भी हालात में नियमों में ढील नहीं देना चाहता है | शादियों और समाहरोह के लिए भी प्रशासन द्वारा नियम बना दिए गए है उपायुक्त सोलन केसी चमन ने यह आदेश भीजारी कर दिए है कि किसी भी सूरत में नियमों को तोड़ने वाले को बक्शा न जाए | उन्होंने ने पुलिस और प्रशासन की कई टीमें गठित कर दी है जो सादी वर्दी में भी किसी भी कार्य्रकम में रेड कर सकती है जो भी नियम तोड़ता पाया जाता है उस पर जुर्माना तो किया ही जाएगा बल्कि नियम तोड़ने के चलते उस पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी |
उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि सोलन में विवाह शादियों और अन्य कार्यक्रमों की संख्या निर्धारित प्रदेश सरकार द्वारा कर दी गई है और मास्क डालना लाज़मी कर दिया गया है | जो भी व्यक्ति नियम तोड़ते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कई टीमें गठित कर दी गई है | पंचायत प्रधानों और प्रतिनिधियों को भी सक्रीय कर उन्हें अपने क्षेत्र पर नज़र रखने के लिए कहा गया है | इसके अलावा पुलिस भी समय समय पर गश्त करेगी | जिस भी कार्यक्रम में नियम टूटते पाए गए तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | उन्होंने बताया कि शादियों में अब अधिकतम संख्या 50 निर्धारित कर दी गई है |
—