दुनिया के ज़्यादातर लोगों की ज़िन्दगी में सबसे ख़ास जगह उनकी मां की होती है. मां के लिए तो उसके बच्चे ही उसके सबसे ख़ास होते हैं. मां-बच्चे का रिश्ता इसलिए सबसे प्यारे रिश्तों में एक है. सोशल मीडिया पर ये एक बार फिर साबित भी हो गया.
मां की प्लेट ने आंखों में आंसू ला दिए
ट्विटर पर विक्रम एस बुद्धनेशन नाम के शख़्स ने अपनी मां से जुड़ा ऐसा वाकया शेयर किया जिसने सबकी आंखों में आंसू ला दिए. विक्रम की मां इस दुनिया में नहीं हैं और उनके जाने के बाद ही उन्हें एक ऐसी बात पता चली जिसे वो सारी ज़िन्दगी सहेज कर रखेंगे.
पेशे से डेंटिस्ट विक्रम से सोशल मीडिया पर एक प्लेट की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरी मां की ख़ास प्लेट थी. वो जब तक ज़िंदा थी इसी में खाती थी. ये दिखने में आम सी प्लेट थी लेकिन उनकी मां ने अपने जीवन के दो दशक इसी में खाना खाया. लेकिन, विक्रम ये कभी समझ नहीं पाए कि उनकी मां को इस प्लेट से इतना लगाव क्यों था.
मां के देहांत के कई साल बाद विक्रम को ये पता चला कि ये प्लेट उन्होंने एक कॉम्पिटिशन में जीती थी. ये बात विक्रम को उनकी बहन ने बताई. उनकी मां ने अपने बेटे की इस जीत को सारी ज़िन्दगी संभाल कर रखा.
Twitter पर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ये अम्मा की प्लेट है. वो पिछले 2 दशक से इसी प्लेट में खाना खा रही थी. ये बहुत छोटी प्लेट है… उन्होंने सिर्फ़ मुझे और मेरी भांजी को इसमें खाने की इजाज़त थी. उनकी मौत के बाद ही मुझे मेरी बहन ने बताया कि ये प्लेट बचपन में मैंने ईनाम में जीती थी.”
ये प्लेट विक्रम को 7वीं क्लास में एक कॉम्पिटिशन जीतने पर मिली थी. उनकी मां ने कभी भी उन्हें ये नहीं बताया कि वो इस प्लेट में क्यों खाती थी. इस पोस्ट ने कई लोगों को भावुक कर दिया.
लोगों ने विक्रम को शुभकामना दी और कहा कि उनकी मां हमेशा उनके साथ रहेंगी
कुछ यूज़र्स को इस घटना से अपनी मां भी याद आ गई