एक ही क्लास में पढ़ा रहे मां और बच्चा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ट्विटर पर 12 हजार से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

मां….! मां को भगवान (God) से भी ऊपर का दर्जा मिला हुआ है। मां की ममता का कोई मोल नहीं। मां को मां दुर्गा का स्वरुप माना गया है। मां (Mother) अपने बच्चों के लिए अपनी इच्छाएं और अपनी ख्वाशियों तक को भूल जाती है। इन सभी लाइनों को चरित्रार्थ करती एक वीडियो (Video) आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक टीचर अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए क्लास (Class) में पढ़ा रही है। वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शिक्षिका (Teacher) एक कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही है और उसकी गोद में एक बच्चा भी है। बिना किसी बाधा के शिक्षिका बच्चों को इस अंदाज में पढ़ा रही है कि सभी का ध्यान ब्लैकबोर्ड (Blackboard) की तरह ही है। बच्चा भी बड़ी मासुमियत से पढ़ाई-लिखाई को अभी से समझने की कोशिश कर रहा है।

 

क्लास में बैठे बच्चों के लिए यह ऐसी शिक्षा है कि वह जमीन में इसे याद रखेंगे तो वह किसी भी बाधा को पार सकेंगे। अगर आप ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं। आप कठिनाइयों का सामना करते हुए भी मंजिल को पा सकते हैं। बस मन में हिम्मत और दिल में जज्बा होना चाहिए। वीडियो (Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, सफ़र की कठिनाइयां, मंजिल की खूबसूरती बयां करती हैं। वीडियो ये भी बताता है कि एक मां, एक साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सकती है, वह एक साथ कई किरदार निभा सकती है। ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो पर 12 हजार से अधिक व्यूज (Views) आ चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस मां को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दिल तो बहुत कुछ कह रहा, लेकिन लिखने को कोई शब्द नहीं। मां तुझे सलाम। एक यूजर लिखती हैं आसान नहीं होता बच्चे को गोद में लेकर कोई काम कर पाना, लेकिन हम मां, हर परिस्थिति के लिए तैयार रहती है।