रामपुर के ननखड़ी में रंगड़ों के काटने से मां-बेटी की मौत

mother daughter death due to the bite of wild bee

शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी क्षेत्र में रंगड़ों के काटने से मां-बेटी की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक छा गया है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

रामपुर बुशहर : शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी क्षेत्र में रंगड़ों के काटने से मां-बेटी की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक छा गया है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। शव की शिनाख्त बबली (27) पत्नी पूर्ण चंद गांव बायनाला, तहसील ननखड़ी और प्रेमा देवी (61) पत्नी श्याम लाल गांव करांगला, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मां-बेटी दोनों पशुओं को चारा लाने के लिए जंगल गई हुई थीं कि इस दौरान रंगड़ों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बेहोश हो गईं और कुछ देर के बाद दोनों की मौत भी हो गई। इस मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी राजेश नेगी कर रहे हैं। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।