मां-बेटी की जोड़ी चिकनी मिट्टी से बनाती है एक से एक चीज़ें, विदेश से भी आती है काम की डिमांड

Indiatimes

अपनी क्ले आर्ट की दम पर चेन्नई में रहने वाली एक मां-बेटी की एक जोड़ी हिट हो चुकी है. क्ले से तैयार किए गए उनके इको फ्रेंडली नमूनों की मांग अब विदेशों में भी है. सिंगापुर, मलेशिया, और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में रहने वाले लोग मिट्टी से बने उनके खास डिजाइंस को अपने घर का हिस्सा बनाना चाहते हैं.

thebetterindia

हम बात कर कर रहे हैं सुधा और उनकी बेटी नेहा चंद्रनारायण की, जोकि अब तक क्ले आर्ट (Clay Art) से 100 से अधिक फूड मिनिएचर (Food Miniature) तैयार कर चुकी हैं. उनके द्वारा तैयार किए गए नारियल की चटनी, सांबर, डोसा और इडली जैसे डिजाइंस को देखकर एक पल के लिए यकीन ही नहीं होता कि ये क्ले से तैयार किए गए हैं.

 

आकार देने से लेकर रंग भरने तक. हर काम बड़ी बारीकी से किया गया है. यही कारण है कि सुधा और नेहा के सभी डिजाइंस असली लगते हैं. द बेटर इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा के अठारहवें जन्मदिन के मौके पर उनकी मां सुधा ने उन्हें मिट्टी से बने हुए डोसा का डिज़ाइन गिफ्ट किया था.

 

नेहा ने जब इसे अपने दोस्तों को दिखाया तो वो तारीफ करते नहीं थके. यहां तक कि उन्होंने नेहा से निवेदन किया था कि वो अपनी मां से अपने दोस्तों के लिए भी इसी तरह का कुछ डिजाइन कर दें. सुधा ने अपने बेटी की इच्छा पूरी करते हुए मैगी, पानी पुरी, वड़ा पाव और पाव भाजी जैसे कई डिजाइन तैयार किए.

 

ये सबके के सब शानदार थे. आगे नेहा ने अपनी मां के साथ मिलकर क्ले आर्ट से बने इन डिजाइंस को दूसरे के घर तक पहुंचाने का प्लान किया. इसी के तहत CN Arts Miniatures की शुरुआत हुई. अब इसकी मदद से मां-बेटी की यह जोड़ी क्ले आर्ट से बने अद्भुत फूड मिनिएचर बेच रहे हैं. 3 से लेकर 11 सेमी तक आकार वाले इनके डिजाइंस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं! साथ ही इन्हें खरीदने के लिए आर्डर कर रहे है.