Skip to content

विजयदशमी के दिन विदा हुई मां दुर्गा, बंगाली महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

शिमला, 05 अक्टूबर : पूरे देश में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी मनाया जा रहा है। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में भी वर्षो से मनाए जा रहे दुर्गा उत्सव पर बंगाली महिलाओं ने आज एक दूसरे को सिंदूर लगा व प्रसाद खिला कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। देश प्रदेश की सुख शांति का मां से आशीर्वाद लिया।

पंचमी से शुरू हुए उत्सव के समापन पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद माता को विसर्जन के लिए विदा किया गया।इस मौके पर बंगाली मूल की महिलाओं ने माता का श्रृंगार किया व परिवार के सुख शांति का आशीर्वाद मांगा। बंगाली महिलाओं का मानना है कि नवरात्र के मौके पर नौ दिन मायके में रहने के बाद आज माता को ससुराल से विदाई दी जाती है। इसलिए आज के दिन नाच गा कर और सिंदूर की होली खेल कर माता को विदाई दी गई है।

शिमला कालीबाड़ी मंदिर कमेटी के सलाहकार शिभोमी चटर्जी ने बताया कि नवरात्र के मौके बंगाली समुदाय के लोग हर वर्ष पंचमी से मां दुर्गा पूजा का उत्सव मनाते हैं। मां की प्रतिमा बनाकर महादशमी तक माता की पूजा अर्चना करते हैं।

आज विजयदशमी पर मां दुर्गा की अपने मायके से ससुराल वापसी होती है, जिस अवसर पर बंगाली महिलाएं नाच गाकर खुशियां मनाती है। सिंदूर खेला (सिंदूर की होली) खेल कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इस वर्ष काली बाड़ी मंदिर की स्थापना के 200 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.