दैवीय शक्तियों संग माता हडिम्बा कुल्लू दशहरे में रवाना
कुल्लु राज परिवार की दादी एवं घाटी की आराध्यदेवी माता हिडिम्बा आज सुबह अपने सैंकड़ो कारकुनों व देवलुओ संग दशहरे में भाग लेने के लिये कुल्लू रवाना हो गई। देव समागम एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक कुल्लू दशहरा माता हिडिम्बा के कुल्लु पहुंचने के बाद ही शुरू होगा। सुबह ही माता का प्रांगण देव वाद्य यंत्रो से गूंज उठा। देव विधि पूरी होने के बाद सुवह 8 बजे माता ने देवलुओं संग प्रस्थान किया। ढूंगरी से मॉल रोड पर स्थित दुर्गा माता मंदिर व पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रांगण तक माता का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया। शाम को माता अपने कारकूनों संग रामशिला में स्थित हनुमान मंदिर में रुकेगी। रात्रि ठहराब रामशिला के हनुमान मंदिर में करने के बाद सुबह विशेष पूजा होगी। भगवान रघुनाथ की छड़ी माता हिडिम्बा को लेने रामशिला जाएगी। निमंत्रण प्राप्त करने के बाद माता हिडिम्बा की पालकी सुल्तानपुर स्थित रूपी पैलेस में प्रवेश करेगी।